मरदह गाजीपुर।छात्र छात्राओं का हित चाहने वाले को वोट वोटर ध्यान रखते हुए पठन पाठन के लिए सुरक्षित माहौल बनाने वाले दल की अड्डा हरहरी गांव स्थित शम्भू नारायण महा विद्यालय में चुनावी वोटर अड्डा के चर्चा में विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर मतदाता खुलकर बोल रहे हैं।मतदाताओं का कहना है कि शिक्षकों और छात्रों के हितों का सरकार बनाने हेतु मतदान किया जाएगा।बुधवार को क्षेत्र के शामिल स्कूल के शिक्षक और छात्र छात्राओं ने एकजुटता के साथ कहा कि जो शिक्षकों और छात्रों के हितों की बात करेगा वहीं प्रदेश पर राज करेगा।इस लिए ऐसे दल की सरकार चुनने की प्राथमिकता होगी जो वित्तविहीन शिक्षकों के लिए मानदेय की वकालत करे और छात्रों के लिए टेक्निकल पढ़ाई को सस्ता करने के साथ रोजगार का सुरक्षा कवच दे सके।चर्चा में शामिल कुछ छात्रों ने जहां राष्ट्रवाद,समाजवाद और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर वोट करने की बात कही तो कुछ ने कोरोना काल में हुई पढ़ाई के नुकसान पर भी बात की।
राज्य हित में कार्य करने वाली सरकार बनेगी,बिजली, पानी,स्वास्थ्य,सड़क,स्कूल,बेरोजगारी,गरीबों की समस्या का समाधान करने वाला ही हमारा विधायक होना चाहिए : ममता यादव छात्रा
सरकार में भर्तियां तो निकलती हैं,लेकिन वह समय से पूरी नहीं होती,चुनाव के समय किए जाने वाले वादों को पूरा करने वाला ही जनप्रतिनिधि चुना जाएगा :
नीतू पासवान छात्रा
क्षेत्र के विकास कार्यों का आगे बढ़ाने के साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान करने वाला और ईमानदार पढ़ा लिखा और बेरोजगारों,गरीबों और क्षेत्र की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करने वाला विधायक होना चाहिए : श्ववेता चौहान छात्रा
हमारा विधायक हमारे बीच का होना चाहिए,जो
चुनाव जीतने के बाद भी हमारे बीच में रहे और कार्य करे।जनप्रतिनिधि अपराधिक छवि का नहीं होना चाहिये : गुलशन कुमार छात्र
हमारा विधायक क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने वाला हो।जो छात्रों की समस्याओं को विधान सभा में उठा सके।छात्रों के दुःख दर्द को समझे और क्षेत्र के विकास की सोच रखता हो : पिन्टू चौहान छात्र
बड़ी आबादी के रोजगार,नौकरी देने के बारे में सोच रखने वाले जनप्रतिनिधि को ही चुनना उचित है।यह तभी होगा जब हम ईमानदार और बेहतर छवि वाले को विधायक चुनेंगे : नीलम राजभर छात्रा
हमारा विधायक वहीं होगा जो वित्तविहीन शिक्षकों के लिए मानदेय की वकालत करे और इस मुद्दे को मजबूती के साथ विधानसभा में उठाए और सरकार पर दबाव बना सके : कन्हैया राजभर शिक्षक
प्रदेश में बड़े पैमाने पर वित्तविहीन शिक्षक हैं जिनके साथ,सरकार हमेशा सौतेला रवैया अपनाती हैं।हम चाहेंगे कि हमारा विधायक हमारी पीड़ा को प्रमुखता से सरकार तक पहुंचा सके : आरती पाण्डेय शिक्षिका