पत्रकार संगठन आंदोलन के लिए बाध्य

117

जखनियां गाजीपुर।बलिया जनपद में अंग्रेजी के पेपर आउट के समाचार संकलन करने वाले पत्रकारों पर मुकदमे लादकर जेल में डालने के विरोध में आज महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के संबोधित पत्रक नायब तहसीलदार जयप्रकाश को सौंपा गया। जिसमें पत्रकारों पर लगे मुकदमों को वापस लेने और दोषी अधिकारियों के कार्यवाही करने की मांग की गई।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने कहा कि दोषी अधिकारियों की कार्रवाई नहीं हुई तो पत्रकार संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।इस मौके पर उपेंद्र कुमार, सुरेश चंद,मुकेश चंद,पंकज यादव,कमलेश यादव,वरिष्ठ पत्रकार रामजी यति,उग्रसेन सिंह, अजीत मोदनवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।