बहादुरगंज गाजीपुर।जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र बहादुरगंज के पुरातन प्रतिष्ठित संस्थान “राजकुमार गन मेकर्स” परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र मे लगातार सफलता अर्जित कर कुल, परिवार,क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन किया है।उसी क्रम में कल लोक सेवा आयोग उ प्र द्वारा संस्कृति निदेशालय उ प्र के सहायक निदेशक (सामान्य/निष्पादन कला) के 2 अनारक्षित पदों के परिक्षा एवं साक्षात्कार उपरांत घोषित अंतिम परिणाम मे पैतृक कार्यों से जुडे सतीश चंद्र विश्वकर्मा (गन मेकर) के कनिष्ठ पुत्र योगेश विक्रम का प्रथम वरियता पर चयन हुआ है।
योगेश विक्रम प्राथमिक से हाई स्कूल तक की शिक्षा फातिमा स्कूल,मऊ मे, 11वीं एवं 12वीं की शिक्षा लिटिल फ्लावर इंटरमीडिएट कॉलेज, मऊ तथा बी एफ ए एवं एम एफ ए की शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से पूर्ण हुई है।
इनके चयन से जहां प्रतियोगी छात्रों को बल मिला है, वहीं क्षेत्रीय लोगों मे हर्ष व्याप्त है। ज्ञात हो की सतीशचन्द्र विश्वकर्मा के ज्येष्ठ पुत्र नीतीश विक्रम जहाँ प्राख्यात फैशन डिजाइनर है। वहीं एकमात्र पुत्री सृष्टि विक्रम इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ मे फिजियो थेरेपी की डॉक्टर है।इसके अलावा सतीशचन्द्र विश्वकर्मा के अनुज समाज सेवी गिरिश निरंजन विश्वकर्मा ने बताया की विगत दो वर्ष पहले योगेश विक्रम के चाचा हरिश्चंद्र विश्वकर्मा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी मे सहायक कुलसचिव पद पर नियुक्त है एवं उनकी पत्नी मंजू शर्मा शिक्षा विभाग मे उच्च अधिकारी हैं।