परीक्षा को लेकर उत्साहित दिखे बच्चे

227

मरदह।प्राथमिक विद्यालयों में कोरोना संक्रमण के दो वर्ष बाद हुए वार्षिक लिखित परीक्षा को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे।परीक्षा को लेकर बच्चे पहले ही स्कूल आ गए थे।विद्यालय पर शिक्षकों ने आते ही बच्चो को अपने स्थान पर क्रमवार बैठया उसके बाद उत्तर पुस्तिकाएं दी।प्राथमिक विद्यालय मटेहूँ में प्रधानाध्यापक रामअवध सिहं यादव की देखरेख में बच्चे परीक्षा देते नजर आएं।प्रश्न पत्र कक्षा वार वितरित किए गए थे।प्रश्न पत्र पाते हि बच्चों ने पेपर को बड़ी गहनता से पढ़ा और फिर उत्तर लिखना प्रारंभ किया।परीक्षा दो पाली में सकुशल संपन्न हुई।उच्च प्राथमिक विद्यालय मटेहूँ की प्रधानाध्यापिका सुषमा यादव ने बताया कि विद्यार्थी प्रश्न पत्र पाते ही बच्चों ने पेपर को बड़ी गहनता से पढ़ा और फिर उत्तर दिया।