पांच परिवार की दस झोपड़िया जलकर राख

35

भांवरकोल गाजीपुर।थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर कला के मुबारकपुर मौजे में शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से पांच परिवार की दस झोपड़िया जलकर राख हो गई।फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 7:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे कि अमरनाथ चौधरी की पांच, परमेश्वरी देवी की दो , रमाशंकर चौधरी की एक,कृष्णा नंद चौधरी की एक, रविशंकर चौधरी की एक झोपड़िया एवं उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण रमाशंकर चौधरी का गैस सिलेंडर आज की जद में आकर फट गया। गैस सिलेंडर फटने से कोई जान माल का खतरा नहीं हुआ। जिस समय आग लगी उस समय परिजन परवल की खेत में निराई,गुड़ाई अपने अपने खेत में कर रहे थे। सूचना पाकर दौड़ते हुए अपने घर पहुंचे तो देखा कि झोपड़िया एवं उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान आग में बदल चुका था सूचना पाकर शेरपुर कला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मिश्रा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हुए थे।परिजनों ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दी गई है समाचार लिखे जाने तक कोई भी राजस्व विभाग का कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।