कासिमाबाद।विकासखंड अंतर्गत गांव पाली में सम्पन्न होगा बुढ़वा मंगल मेला एवं होली मिलन समारोह
बगिया, वन-उपवन वौराये, आई बसन्त की बेला, मेल-मिलाप मिलन, मनभावन को मंगलमय मेला
कासिमाबाद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली में विगत वर्षों की भांति इस साल भी बुढ़वा मंगल (वृद्धाङरकर) पर्व के पावन अवसर पर 29 मार्च 2022 दिन मंगलवार को पाली ग्राम के उत्तरी छोर पर स्थित “हीरा फक्कड़” की समाधी पर एक सुन्दर से मेले का आयोजन किया गया है।जिसमें क्षेत्रवासियों को सादर आमंत्रित किया जा रहा है।ग्रामीण जनों की सुन्दर उपस्थिति इस मेले को और सुन्दरता प्रदान करेगी। इसी क्रम में दिन में ही दोपहर 2बजे से चैता महामुकाबला अभयलाल यादव(बलिया) एवं अखिलेश यादव भोजपुर- बिहार के साथ आयोजित किया गया है।मेला समिति के अध्यक्ष बद्री नाथ राय “मस्ताना” ने दुकानदार भाईयों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में दुकान लेकर आएं और मेला की शोभा बढाए।