गाजीपुर।उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं 375 सदर विधानसभा गाजीपुर के भावी उम्मीदवार पंकज दुबे ने मंगलवार को देवकली ब्लाक के विभिन्न गांवों पहाड़पुर,बडेपुर,नैसारा,बड़हरा बरहपुर,इत्यादि का दौरा किया जिसके अंतर्गत उन्होंने लोगों को कांग्रेस की नीतियों को बताया और कहा कि कांग्रेस ही जनपद और प्रदेश का विकास कर सकती हैं।जबसे कांग्रेस प्रदेश में नहीं है तभी से प्रदेश का विकास रुक गया आज भी लोगों के दिलों में कांग्रेस की विचार धारा बसी है।साथ में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नईम प्रधान,पीसीसी सदस्य कुसुम तिवारी, जिला महिला अध्यक्ष उषा चतुर्वेदी,करंडा ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र बिन्द,अमरेन्द्र कुमार,शमशाद आलम इत्यादि लोग मौजूद थे।