प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रांत सह संयोजक रजनीकांत ने पुण्यतिथि के अवसर पर कहा लाल बहादुर शास्त्री ईमानदारी के साक्षात प्रतिमूर्ति आपने बचपन से लगन परिश्रम लक्ष्य को साधा आपका पूरा जीवन संघर्ष भरा रहा ऐसे महान विभूति को पुण्यतिथि पर याद करके मन द्रवित हो जाता है जिन्होंने अपने संकल्प को साधने के लिए जय जवान जय किसान का मंत्र संपूर्ण राष्ट्र के लिए दिया जो आज भी प्रत्येक भारती के जीवन का अंग बन चुका है ऐसे राष्ट्रभक्त हम सभी को अपने अपने क्षेत्रों में उसी समर्पण उत्साह और संकल्प के साथ काम करना होगा जो रणभूमि में एक योद्धा को प्रेरित और उत्साहित करती है और यह सिर्फ बोलना नहीं बल्कि वास्तविकता में करके दिखाना होगा जीवन संघर्ष है विपरीत परिस्थितियों में भी अडिग रहने की परंपरा को आपने शुरुआत की ऐसे राष्ट्रभक्त पुण्य आत्मा को शत शत नमन श्रद्धांजलि प्रमुख रूप से अवनीश कुमार श्रीवास्तव संतोष सिंह देवमणि उपाध्याय सुशील पांडे ज्ञानेंद्र द्विवेदी राजेश कुमार अनूप कुमार विपुल श्रीवास्तव कु रिद्धि आदि।