पुलिस गिरफ्त से दूसरे दिन भी दूर साली पर चाकू से हमला करने वाला जीजा 

155

मरदह गाजीपुर।पुलिस गिरफ्त से दूसरे दिन भी दूर युवती पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी मंगलवार को स्थानीय गांव में एक युवक ने एक युवती के ऊपर दिनदहाड़े चाकू से घर में घुसकर ताबड़तोड़ हमला कर घायल करने के बाद मौके फरार हो गया।जिस मामले में घायल युवती की मां बसंती देवी की तहरीर पर पवन सैनी पुत्र प्रभुनाथ सैनी,निवासी महाराजगंज आजमगढ़ के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था।लेकिन दो दिनों बाद भी पुलिस के गिरफ्त से आरोपी दूर।पुलिस हाथ पांव चला रही लेकिन हाथ खाली के खाली पड़े हुए।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर का एक साथी जो स्थानीय गांव का निवासी है उसे पुलिस अपने कब्जे में पूछताछ करते हुए उसके बताएं संभावित जगहों पर उसकी तलाश की जा रही।पुलिस की एक टीम उसके पैतृक गांव जनपद आजमगढ़ में भी गई लेकिन वहां से भी टीम बैरंग वापस आ गई।इधर युवती का जिंदगी और मौत की बीच जूझ रही हैं और उसका इलाज वाराणसी स्थित चिकित्सालय में चल रहा जहाँ स्थिति चिंताजनक बनी हुई हैं।मालूम हो कि गांव निवासी बसंत सैनी उर्फ नारद की छोटी बेटी अंतिमा सैनी 20 वर्ष मंगलवार को अपने घर में अकेले मौजूद थी।उसी दौरान उसकी बहन का जेठ पवन सैनी 30 वर्ष घर में आया और किसी बात को लेकर पहले दोनों खुब कहासुनी व नोकझोंक हुई।जिसके बाद उसने चाकू से जानलेवा हमला कर मौके से अपने सहयोगी के साथ फरार हो गया।घटना की जानकारी होने पर सीओ कासिमाबाद विजय आनन्द शाही ने मौका मुआयना करके पुलिस टीम गठित करके आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था।इस सबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि युवती का इलाज चल रहा व आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है संभावित जगहो पर दबिश दी जा रही है जल्द से जल्द वह गिरफ्त में होगा।