पुलिस द्वारा पांच शातिर अपराधी लुटेरों को गिरफ्तार किया गया 

111

कोतवाली गाजीपुर।पुलिस द्वारा 05 शातिर अपराधी लुटेरे गिरफ्तार व उनके कब्जे से लूटी गयी 02 अदद मोटर साइकिल,02 अदद मोबाइल व 04 अदद नाजायज देसी तमंचा .315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद  करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी ।*

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक  द्वारा जनपद गाजीपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी नगर  गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गाजीपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 20.02.2022 को उपनिरीक्षक पवन कुमार चौकी प्रभारी रजागंज थाना कोतवाली गाजीपुर मय हमराह उ0नि0 श्री धीरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी बुजुर्गा, उ0नि0 श्री सुनील कुमार शर्मा चौकी प्रभारी रजदेपुर, हे0का0 भैय्या लाल, का0 मधुसूदन मिश्रा, का0 श्रवण कुमार सरोज, का0 सच्चिदानन्द दुबे थाना कोतवाली जिला गाजीपुर तथा स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री राकेश कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 संजय रजावत, का0 संजय प्रसाद, का0 प्रेमशंकर सिंह व का0 प्रमोद कुमार द्वारा मुखबिर  की सूचना पर देसी शराब ठेका के पास बुजुर्गा से पाँच नफर शातिर अपराधी / लुटेरे (1) विवेक कुमार पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद निवासी रसुलपुर कलवल थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर 2. मोनू पुत्र नन्दलाल निवासी सोन्हउली थाना नन्दगंज गाजीपुर 3. मुलायम यादव पुत्र रामजग यादव निवासी जहानपुर (भितरी) थाना सैदपुर गाजीपुर 4. नितीश कुमार उर्फ निखिल पुत्र रामबचन राम निवासी माहपुर थाना सैदपुर गाजीपुर 5. श्रीकान्त पुत्र जगदीश राम निवासी रेवसा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर की गिरफ्तारी की गयी तथा उनके कब्जे से लूट की दो  अदद मोबाईल क्रमशः (1) VIVO रंग नीला जिसका IMEI नम्बर क्रमश: 866191042184291 व IMEI 866191042184283, (2) VIVO रंग काला जिसका IMEI नम्बर क्रमश: 862445041149877 व IMEI 862445041149869, तथा लूटी गयी 02 अदद मोटर साइकिल क्रमशः (1) अपाचे UP61AK4113 रंग सफेद, (2) स्प्लेण्डर प्लस UP61D4326 रंग काला, व 04 अदद नाजायज देसी तमंचा .315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद की गया । उपरोक्त बरामद शुदा मोबाईल व लूटी गयी मोटर साइकिल दिनांक 30.01.2022 को खालिसापुर से पाँचों अभियुक्तों द्वारा लूट की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली गाजीपुर पर मु0अ0सं0 73/2022 धारा 392 IPC पंजीकृत है जिसमें बरामदगी के आधार पर परिवर्तित धारा 395/412/120B भादवि की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तारशुदा पाँचों अभियुक्तो के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

 

 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*

(1) विवेक कुमार पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद निवासी रसुलपुर कलवल थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर

(2) मोनू पुत्र नन्दलाल निवासी सोन्हउली थाना नन्दगंज गाजीपुर

(3) मुलायम यादव पुत्र रामजग यादव निवासी जहानपुर (भितरी) थाना सैदपुर गाजीपुर

(4) नितीश कुमार उर्फ निखिल पुत्र रामबचन राम निवासी माहपुर थाना सैदपुर गाजीपुर

(5) श्रीकान्त पुत्र जगदीश राम निवासी रेवसा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर

*बरामदगी* –

(1) लूटी गयी दो अदद मोटर साइकिल क्रमशः (1) अपाचे UP61AK4113 रंग सफेद, (2) स्प्लेण्डर प्लस UP61D4326 रंग काला ।

(2) लूट की दो अदद मोबाईल (1) VIVO रंग नीला जिसका IMEI नम्बर क्रमश: 866191042184291 व IMEI 866191042184283, (2) VIVO रंग काला जिसका IMEI नम्बर क्रमश: 862445041149877 व IMEI 862445041149869

(3) अभियुक्तगण के पास से कुल 04 अदद नाजायज देसी अवैध तमंचा .315 बोर व 04 अदद नाजायज जिन्दा कारतूस .315 बोर ।

*आपराधिक इतिहास अभि0गण -*

(1)  विवेक कुमार पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद निवासी रसुलपुर कलवल थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 23 वर्ष

(I) मु0अ0सं0- 107/2022 धारा 3/25 Arms Act ।

(II) मु.अ.सं. 73/22 धारा 395,412 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर ।

(2) मोनू पुत्र नन्दलाल निवासी सोन्हउली थाना नन्दगंज गाजीपुर उम्र 23 वर्ष

(I) मु0अ0सं0- 108/2022 धारा 3/25 Arms Act ।

(II) मु.अ.सं. 73/22 धारा 395,412 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर ।

(3) मुलायम यादव पुत्र रामजग यादव निवासी जहानपुर (भितरी) थाना सैदपुर गाजीपुर उम्र 19 वर्ष

(I) मु0अ0सं0- 109/2022 धारा 3/25 Arms Act ।

(II) मु.अ.सं. 73/22 धारा 395,412 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर ।

(4) नितीश कुमार उर्फ निखिल पुत्र रामबचन राम निवासी माहपुर थाना सैदपुर गाजीपुर उम्र 19 वर्ष

(I) मु0अ0सं0- 110/2022 धारा 3/25 Arms Act ।

(II) मु.अ.सं. 73/22 धारा 395,412 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर ।

(5) श्रीकान्त पुत्र जगदीश राम निवासी रेवसा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष

(I) मु.अ.सं. 73/22 धारा 395,412 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर ।

 

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधि0/कर्म0गण का नाम

 

1-     प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर ।

2-     उ0नि0 श्री पवन कुमार प्रभारी चौकी रजागंज थाना कोतवाली गाजीपुर ।

3-     उ0नि0 श्री धीरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी बुजुर्गा थाना कोतवाली, गाजीपुर ।

4-     उ0नि0 श्री सुनील कुमार शर्मा चौकी प्रभारी रजदेपुर थाना कोतवाली, गाजीपुर ।

5-     उ0नि0 श्री राकेश कुमार सिंह स्वाट प्रभारी जिला गाजीपुर ।

6-     हे0का0 भैय्या लाल थाना कोतवाली, जिला गाजीपुर ।

7-     का0 मधुसूदन मिश्रा थाना कोतवाली जिला गजीपुर ।

8-     का0 श्रवण कुमार सरोज, थाना कोतवाली, गाजीपुर ।

9-     का0 सच्चिदानन्द दुबे थाना कोतवाली जिला गाजीपुर ।

10-   हे0का0 संजय रजावत, का0 संजय प्रसाद, का0 प्रेमशंकर सिंह व का0 प्रमोद कुमार समस्त स्वाट टीम जनपद गाजीपुर ।