पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया

160

भांवरकोल गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मु०बाद के कुशल मार्गदर्शन में का0 मंजेश कुमार व का० पंकज कुमार मौर्य द्वारा सुखडेहरा पानी टंकी से तेतरिया जाने वाला रास्ता बहद ग्राम सुखडेहरा के पास से अभियुक्त पंकज सिंह यादव पुत्र रामगहन सिंह यादव ग्राम सुखडेहरा थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से अवैध एक अदद तमन्चा 315 बोर मय व एक अदद जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक अदद स्कूटी हीरो मेस्ट्रो नं०- UP32JB5639 बरामद किया गया तथा बरामद उपरोक्त वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत अलग से भी सीज किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुअ0स0 46/2022 धारा 3/25 ARMS ACT पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
पंकज सिंह यादव पुत्र रामगहन सिंह यादव ग्राम सुखडेहरा थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर अपराधिक इतिहास
1. मु०अ०सं०- 07/2019 धारा 323/504 भादवि व 3 (1)घ sc st act थाना भांवरकोल गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 154/2017 धारा 364/504/506 भादवि थाना भांवरकोल गाजीपुर
3. मुअ०स० 46/2022 धारा 3/25 ARMS ACT थाना भांवरकोल गाजीपुर
बरामदगी
1. एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाले अधि०/कर्म०गण का नाम
1. का0 मंजेश कुमार
2. का0 पंकज कुमार मौर्य