पूनम भारती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गय
गाजीपुर।सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ शाखा उ.प्र.के तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर सीएचओ पद पर तैनात पूनम भारती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मालूम हो कि पूनम भारती के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष गाजीपुर के पद पर रहकर संगठन की मजबूती पर बल देते हुए काफी विस्तार किया गया।साथ ही साथ कोरोना काल में पूरी इमानदारी और निष्ठा से कोरोना योद्धा की तरह अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए संघ को गौरवान्वित किया है।इस उपलब्धि के लिए संघ के द्वारा पूनम भारती को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए हुए हौशला अफजाई किया गया।संगठन की तरफ से दुर्गा प्रसाद यादव प्रदेश महामंत्री,राहुल यादव प्रदेश प्रभारी,लोमीश यादव प्रदेश उपाध्यक्ष,सनत सिंह प्रदेश अध्यक्ष,कृष्णा मौर्या प्रदेश उपाध्यक्ष,आलोक भदौरिया प्रदेश कोषाध्यक्ष ने काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूनम भारती के उज्जवल की कामना की।