मरदह।क्षेत्र के गोविन्दपुर कीरत गांव के पूर्व प्रधान,पचोतर नेशनल इण्टर कालेज मरदह के प्रबंध समिति के सदस्य एवं ब्लॉक उद्योग अध्यक्ष रहे 83 वर्षीय शिवशंकर तिवारी का लम्बी बीमारी के कारण निधन हो गया।निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी सैकड़ों की संख्या में लोग इकठ्ठा हो गये और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।मालूम हो कि स्व.तिवारी वर्षो से अस्वस्थ चल रहे थे और अपने अस्थाई मरदह गांव में निवास करते हुए दवा पर चल रहे थे।स्व.तिवारी अपनी मृदुलता के कारण जीवन पर्यन्त लोगों के चहेता बने रहे सभी के सुख दुःख में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना भी इनकी लोकप्रियता में शामिल रही।इनका अंतिम संस्कार शहर के श्मशान घाट पर किया।इनके पर श्रद्धांजलि देने वालों में प्रधान सुबेदार यादव,प्रबंधक योगेशचन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य डा.मंजू सिंह, प्रेमनारायण सिंह,राजेश सिंह, अशोक तिवारी,जय प्रकाश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।