गाजीपुर।एम.एल.सी चुनाव का रंग अब चढ़ता ही जा रहा है। मदन यादव के लिए सपा तो विशाल सिंह के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोक रखी है।इसी क्रम में कासिमाबाद ब्लाक के सुरवत के पूर्व प्रधान संतोष राय के नेतृत्व मे चार दर्जन जनप्रतिनिधियों ने विशाल सिंह चंचल के लिए बिगुल फूका, अपने आवास पर आयोजित कासिमाबाद द्वितीय मंडल के अन्तर्गत आने वाले गांवों के प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक संतोष राय के आवास पर हुई जिसमे संतोष राय ने सभी लोगों से एकजुट होकर चंचल सिंह को जिताने की अपील की, संतोष राय ने कहा कि आने वाला समय आपका होगा इसलिए आप सभी लोग निःस्वार्थ भाव से चंचल सिंह को विधानपरिषद मे भेजकर योगी जी के हाथो को मजबूत करे,इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह,श्यामनारायण सिंह,सुरेन्द्र यादव,भगवान राम, अमित राय,लालपरीखा चौहान,रामकरन,जितेंद्र, छोटेलाल,राकेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे,।