पैसे के विवाद में हुए मारपीट में तीन घायल 

155

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में रूपये की हिस्सेदारी को लेकर दो भाइयों में जमकर मारपीट में महिला सहित तीन लोग घायल।मालूम हो कि मरदह बाजार के मजिस्द के सामने छोटेलाल पटवा व दिनेश पटवा दोनों सगे भाइयों की अलग-अलग दुकान स्थित है।छोटेलाल पटवा अपनी मां सावित्री देवी,पत्नी,व बच्चों के साथ अलग निवास करते हैं।मां सावित्री देवी के नाम से पोस्ट आफिस के बैंक खाते में 28 हजार रुपये जमा थे।जिसमें से दिनेश पटवा ने अपनी माँ को बहला फुसला कर 27 हजार 500 सौ रूपये निकासी कराकर एक माह पहले ले लिया।जिसकी जानकारी छोटेलाल पटवा को मंगलवार को हुई तो दिनेश पटवा से पूछताछ शुरू किया इसी दौरान दोनों में नोकझोंक शुरू होते ही दोनों के परिवारों में जमकर मारपीट शुरू हो गई,अगल-बगल के लोगों ने किसी तरह बीच बचाव करके मामले को शांत कराया।इस घटना में एक पक्ष के छोटेलाल पटवा 41 वर्ष,नीलम पटवा 34 वर्ष, प्रिंस पटवा 16 वर्ष को काफी चोटे लगी जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरदह पर चल रहा है।इस मामले में थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया की छोटेलाल पटवा की तहरीर पर विष्णु पटवा,विकास पटवा,दिनेश पटवा के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन किया जा रहा है।समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर रहे।