विश्व लेट लैण्ड दिवस धूमधाम से मनाया गया
मरदह गाजीपुर।विश्व लेट लैण्ड दिवस के अवसर पर क्षेत्र के प्रवासी पक्षियों का अनूठा संसार कहे जाने वाला पुरैना ताल महाहर धाम परिसर में सामाजिक वानिकी प्रभाग(वन विभाग) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बर्ड फेस्टिवल 2022 का आयोजन बुधवार को धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ आयोजित किया गया जिसमें लम्बी टांगो वाले पक्षी,जलीय पक्षी,गौरैया, मैना,चरखी,बटेर,सारस,
रामचिरैया,शुतुर्मुर्ग, कोयल, बुलबुल,गिद्व, बत्तख,बगुला,डुबडुबी,किलकिला,जल मुर्गी,टिटहरी, भुजंग,चील,नीलकंठ,आदि पक्षियों के उपर क्षेत्र के दर्जनों विद्यालय के छात्र छात्राओं ने निबंध,चित्रकला, रंगोली कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें श्री रामचंद्र मेमोरियल इंटर कालेज सराय मुबारक के विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रथम,द्वितीय,व तृतीय स्थान प्राप्त किया।मुख्य अतिथि प्रोफेसर डां दिवाकर मिश्र ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम तभी सफल होगा जब अगले साल इसमें बदलाव होगा,किसानों,अभिभावकों व छात्र छात्राओं से कहा कि प्रकृति आपकी पूंजी,धरोहर है अगर आप उसकी सुरक्षा संरक्षा के बारे में नहीं चिंतित होंगे तो कोई व्यवस्था हो लेकिन सुधार संभव नहीं है।कल जहां तालाब गढ़ई पोखरे थे वहां विकास का ऐसा पहिया चला कि कुकुरमुत्ते कि तरह भवन बन गये शहरों के नक्शे बदल गये।जो प्रकृति का संतुलन है वह बिल्कुल बिगड़ गया।डॉ सर्वेश कुमार सिंह ने
लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह आपकी धरोहर विधाता ने दिया है इसे संजोकर कर रखना आपकी जिम्मेदारी है अगर योगदान नहीं दे सकते तो उसे बचाने का प्रयास जरूर करें।अगर कोई चिड़ियो का घोषला दिखे तो उसे उजाड़ने का प्रयास ना करें,भले उसमें कोई पंक्षी ना हो।होसके उसी तिनके के सहारे या प्रयास से किसी का बसेरा बन जाए।प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को शिल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर , देवेन्द्र सिंह,रामनरायण सिंह यादव,प्रदीप,वीरेन्द्र पाण्डेय,शोभनाथ यादव,विजय शंकर सिंह,मनोज कुमार,जितेश यादव,बहादुर यादव,संजय कुमार, संतोष यादव,बृजेश सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।