मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के स्व.पुरूषोत्तम महाविद्यालय हालपुर गोविन्दपुर कीरत में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन कार्यक्रम अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र पाण्डेय व वंदना यादव ने कक्षा बीए.व बीएसी. के शिविरार्थीयो को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि राष्ट्र की सेवा करना ही प्रक्षिक्षुओं का परम कर्तव्य माना जाता है।इस कार्यक्रम में रैली स्वच्छता अभियान,पर्यावरण जागरूकता अभियान,जल संरक्षण,के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि यह हमारी जीवन की पूंजी हैं।इसे बचाना अति आवश्यक है।महारधाम मंदिर परिसर,प्राथमिक विद्यालय महाहर धाम,पुरैना ताल,भैरव बाबा मंदिर,के प्रांगण का साफ सफाई किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक इन्द्रासन सिंह यादव ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन का सबसे बड़ा अनमोल धरोहर हैं स्वच्छ रहे,पास पड़ोस स्वच्छ रखें जिससे पूरे गांव का वातावरण सुन्दर व लोग स्वथ्य रहेगे।जल संरक्षण के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि जल ही जीवन है इसे संजोकर व बचाकर रखने में ही सबकी भलाई है।हर व्यक्ति के लिए प्रकृति अनमोल रत्न है इसके श्रृंगार के लिए एक पौधा जरूर लगाए तभी हम स्वस्थ रहेंगे।इस मौके पर चेयरमैन बहादुर सिंह यादव, रविन्द्र यादव,हरिशंकर प्रसाद,राजेन्द्र यादव,रामविलास यादव,सीताराम यादव,आदि लोग मौजूद रहे।