प्रधान सचिव एसएमसी अध्यक्ष मिलकर करेंगे प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प :सोमारु प्रधान

131

गाजीपुर।देवकली- ब्लॉक संसाधन केंद्र देवकली में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,ग्राम प्रधान एवम सचिव का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम कम्पोसिट विद्यालय बरहपुर पर संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य श्री सोमारू प्रधान एवं विशिष्ट अथिति उपजिलाधिकारी श्री ओम प्रकाश गुप्ता, जिला बेसिक अधिकारी गाजीपुर श्री हेमंत राव ने किया।मुख्य अतिथि श्री प्रधान अपने संबोधन में कहा कि प्रेरक ब्लॉक एवम प्रेरक जनपद बनाने के लिए सभी ग्राम प्रधान और एसएमसी सदस्यों को आगे आना होगा तथा अपने प्रयासों से विद्यालय के ऑपरेशन कायाकल्प में हर संभव मदद कर प्रेरक ब्लॉक बनाए।उप जिलाधिकारी श्री ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था हमारी बुनियादी नीव है जिस पर सुधार के लिए सभी ग्राम प्रधानों सचिवों शिक्षको के बेहतर समन्वय सहयोग अच्छा होगा । ब्लॉक प्रतिनिधि उपेंद्र यादव ने कहा की स्कूल किसी भी ग्राम का ह्रदय होता है जिसे सजाना सवारने काम ग्राम प्रधान का है ब्लॉक प्रतिनिधि के तौर पर शौचालय के कार्य करा कर प्राथमिक विद्यालय समृद्ध कराएंगे।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत राव ने कहा कि विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता हेतु हम सब दृढ़ संकल्पित हैं आने वाले समय में ब्लॉक देवकली को प्रेरक ब्लॉक बनाने ग्राम प्रधान सचिव शिक्षको को अपना योगदान देने में मोती भूमिका निभाएंगे। ग्राम प्रधान बरहपुर विजय सिंह ने कहा कि हम अपने व्यक्तिगत प्रयास से आगामी शैक्षिक वर्ष में टॉप करने वाले 3 छात्रों को हवाई यात्रा पर किसी प्रदेश में भेजेंगे । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मनिहारी उदय चंद्र राय खंड शिक्षा अधिकारी बिरनो अविनाश कुमार राय खंड विकास अधिकारी श्री मनोज वर्मा डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव एसआरजी प्रीति सिंह एसआरजी अभिषेक कुमार ए आर पी अशोक कुमार यादव धनंजय सिंह संतोष कुमार यादव चंदन सिंह सहित सैकड़ों ग्राम प्रधान एसएमसी सदस्य एवं अभिभावक की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन संयोजन खंड शिक्षा अधिकारी देवकली श्री सुनील कुमार सिंह ने किया तथा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।संचालन ए आर पी धनंजय सिंह ने किया।