मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के तांती के वर्तमान ग्राम प्रधान सुमन यादव पत्नी पप्पू यादव की दादी स्व.बासदेई देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार को किया गया।जिसमें गांव सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्व.बासदेई देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर कोविड 19 के दृष्टिगत सीमित रूप से ठंड से निजात दिलाने के लिए एक नेक कार्य के साथ गांव के गरीब,निःसहाय,विधवा,दिव्यांग, मजदूर, कमजोर,किसान,महिला व पुरुष 200 सौ लोगों को कंबल वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान संघ ब्लाक बिरनो के महासचिव जग नारायण यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहाँ कि कबंल वितरण तो एक बहाना हैं अपने बड़े बुजुर्गो आशीर्वाद पाना है।व्यक्ति के जीवन में दान देने के रूप में वस्त्र बहुत बड़ा महत्व रखता है जरूरतमंद लोगों को कंबल देना जीवन का पुण्य पुनीत कार्य हैं।ऐसे कार्य हर सम्पन्न व्यक्ति को करना चाहिए जिससे समाज में सामाजिक समरसता भाई चारा स्थापित रहे।और आने वाली पीढ़ी के लिए एक संदेश रहे कि हम अपने कर्तव्य का निर्वहन सही रूप से संपादित करें।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि पप्पू यादव,प्रधान अरशद अहमद,लल्लन यादव,राम पुकार यादव,राकेश यादव,नागेन्द्र यादव,रामनवमी राम,दीपक यादव,गनेश राम, उमेश राम,राजन,सुनील राम, मनोज साहनी,दीपक कुमार पप्पू,सुभाष राम,राजू यादव, पारस प्रजापति,आदि लोग मौजूद रहे अंत में सभी के प्रति आभार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पप्पू यादव ने प्रकट किया।