प्राथमिक विद्यालय उच्चौर से ताला तोड़कर चोरी

160

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के उच्चौर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के कमरे का ताला चटका कर गुरूवार की रात को अज्ञात चोरों ने हजारों रूपये के समानों पर हाथ साफ किया।मालूम हो कि प्रतिदिन की भाँति विद्यालय के स्टाफ गुरूवार को विद्यालय बंद कर अपने घर चले गए।शुक्रवार की सुबह जब स्कूल पहुचें तो देखा की आफिस के कमरे का ताला टूटा हुआ है अंदर जाकर देखा तो उसमें रखा गैस सिलेंडर, चूल्हा,दो प्लास्टिक की कुर्सी व एक लोहे की बाल्टी गायब थी।प्रधानाध्यापक हेमराज यादव ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।प्रधानाध्यापक हेमराज यादव ने बताया की यह तीसरी बार विद्यालय से चोरी हुई लेकिन एक भी मामले का खुलासा नहीं हुआ इस चोरी में लगभग आठ हजार रूपये का समान चोरों ने चुरा लिया,थाने में तहरीर देकर विधिक कार्यवाही की मांग की है।इस सबंध में थाना प्रभारी भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि जांच पड़ताल चल रही है।