गाजीपुर।थाना नोनहरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौरही के केशव यादव पुत्र स्व0 मुनेश्वर सिंह यादव उम्र 65 वर्ष द्वारा अपने मोबाइल नंबर से 112 पुलिस को सूचना दिए कि मेरा छोटा लड़का रामेश्वर यादव पुत्र केशव यादव उम्र करीब 43 वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान अपने घर में अपनी लूंगी से गले मे फांसी लगाकर पंखे से लटक गए हैं जिनकी मौके पर मौत हो गई है सूचना पर 112 पुलिस पीआरवी 3178 व चौकी इंचार्ज आठवां मौके पर पहुंचकर शव को घर के अंदर पंखे से लटकते हुए देखा, जिसे वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी लेकर परिवारजन व गांव वालों की मदद से शव को उतारा गया, फॉरेंसिक टीम मौके द्वारा फोटोग्राफी, वीडियो व अन्य विधिक कार्यवाही की गई, शव को पुलिस कब्जे में लेकर पीएम हेतु चीरघर भिजवाया गया मौके पर ला इन आर्डर की कोई समस्या नहीं है।