गाज़ीपुर।क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान (आर.टी.आई.)इन दिनों फूलों के गुलदस्ता के समान सुन्दर एवं सुसजित दिख रहा है।जिले मे आकर्षण का केंद्र बना हुआ है विभिन्न प्रकार के फूलों से संस्थान आने वाले लोगो को मोहित कर रहा है दहेलियाँ,गेंदा, पॉपी,केलिन्डयूला,रेड रोज यहाँ के मुख्य फूलो में अपनी भूमिका अदा कर रहे है और पूरा संस्थान फूलो से महक उठा है।संस्थान के उद्यान प्रभारी आनंद श्रीवास्तव ने बताया की संस्थान के आचार्य ई. सुबाषचंद्र सिंह के प्रोत्साहन व निर्देशन मे संस्थान परही नर्सरी डाल कर पौधे तैयार कर उनको संस्थान के परिसर में लगाया गया है।इसको सजाने सवारने में यहाँ के माली इंद्रजीत,सुरेंद्र,सुनील एवं साथ ही संस्थान के सभी कर्मचारियों इसमें सहयोग करते है।प्रभारी ने यह भी बताया की इस बार फूलो को देखने दूर दूर से लोग आ रहे है।