फ्लैग मार्च किया गया 

121

गाजीपुर।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए किसी भी प्रकार की अशांति ना उत्पन्न हो इसको लेकर जखनिया में सोमवार सायं क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार की अगवानी में रूट मार्च निकाला गया जिसमें सौ से अधिक पैरामिलिट्री फोर्स एवं भुड़कुडा़ थाने के पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।फ्लैग मार्च भुड़कुडा़ कोतवाली से शुरू होकर काली मंदिर पोस्ट ऑफिस रोड से दक्षिणी रेलवे क्रॉसिंग होते हुए जखनिया बाजार होते हुए पुनः तहसील मुख्यालय पर पहुंची।