बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण जल्द से लगाया जाय इसकी तैयारी जोर शोर पर

123

मरदह गाजीपुर।15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण जल्द से लगाया जाय इसके लिए स्वास्थ विभाग के साथ ही शिक्षा विभाग में कार्यरत सहायक अध्यापक को वैरीफायर के रूप में ड्यूटी लड़ाई गई है इसी कड़ी में आज ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम प्रकाश राय और कोल्ड चेन हैंडलर प्रशांत सिंह बीआरसी भवन पर जाकर सहायक अध्यापक को कोविन एप्स के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण देते हुए ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्रेमप्रकाश राय ने बताया कि एप्स पर ऑन स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन होगा तथा जो बच्चे पहले से अपना रजिस्ट्रेशन करा करके आएंगे उनका भी वही टीका लगा दिया जाएगा।जैसे-जैसे विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को विद्यालय पर बुलाने की सूचना मिलेगी वैसे ही हमारे मोबाइल टीम तैयार है हम विद्यालय पर वैक्सीनेशन के लिए टीम को वैक्सीन के साथ भेज देंगे सभी बच्चों को वैक्सीन पहला डोज लगाया जा रहा है।उसके ठीक 28 दिन के बाद उनको दूसरे डोज का वैक्सीनेशन भी करा दिया जाएगा।जिलाधिकारी महोदय का निर्देश है की समस्त विद्यालय अपने बच्चों को बुलाकर जल्द से जल्द कोविड-19 टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें प्रशिक्षण में प्रभास कुमार,अश्वनी कुमार गुप्ता,दुर्गाप्रसाद सिंह,अभय प्रताप सिंह,अजय भारद्वाज,हीरालाल यादव,अनुराग पटवा, विजय प्रताप,आदि लोग उपस्थित थे।गुरूवार को बरही चट्टी स्थित बाबा जग्गू दास इण्टर कालेज में 50 छात्र छात्राओं 15 + बच्चों का टीकाकरण कराया गया है।इस मौके प्रबंधक रामनरायण यादव,ए.एन.एम. प्रियंका सिंह, सी. एच.ओ. स्वामीनाथ मौजूद रहे।