बरेसर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में किया पैदल फ्लैग मार्च

128

गाजीपुर।क्षेत्र में लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए किया गया प्रेरित।थाना बरेसर के अंतर्गत सुबह सुबह लगभग 11 बजे थाना बरेसर के थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह के निर्देश में थाना क्षेत्र के बरेसर,ढोटारी , सागापाली,तिराहीपुर,बाराचवर, अलावलपुर,जहूराबाद व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में पैरामलिट्री फोर्स व थाने की पुलिस बल के साथ विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एरिया डोमिनेशन के तहत पैदल फ्लैग मार्च किया।