गाजीपुर।जमानियां तहसील क्षेत्र के फूली चट्टी पर गलन की वजह से लोग अलाव का सहारा लेते हुए दिखे। हाल ही में हुई बारिश और पछुआ हवा के चलने से गलन काफी बढ़ गई है जिससे राहगीर और किसी कार्य से बाजार पहुंचने वाले लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं लेकिन उप जिलाधिकारी जमानिया भारत भार्गव के नेतृत्व में लेखपाल फूली फिरोज अहमद के द्वारा फूली चट्टी पर अलाव की व्यवस्था की गई है जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही हैं और अक्सर लोग अलाव तापते हुए नजर आ रहे हैं।