बिहार-बलिया बार्डर का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण 

119

गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने जनपद गाजीपुर से लगे विभिन्न जनपदों के साथ सीमा साझा करने वाले बॉर्डर एरिया का निरीक्षण मंगलवार को किया गया।जिसमें बिहार-बलिया बार्डर स्थित कोटवां नारायनपुर, परियां गंगा घाट,बीरपुर गंगा घाट भांवरकोल आदि बार्डर से लगे विभिन्न गांवों/क्षेत्रों,घाटों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को बार्डर पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाने,बार्डर के दोनों तरफ से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखने तथा बार्डर पर किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।