मरदह गाजीपुर।शैक्षिक सत्र के पहले दिन क्षेत्र के सभी निजी और परिषदीय विद्यालय खुल गये,इस दौरान अध्यापक अध्यापिकाओं ने गेट पर खड़े रहकर छात्र छात्राओं का तिलक लगा।माला पहना और पुष्प वर्षा करने के साथ ही वैदिकत्रोचार के जरिए उनका स्वागत किया।पहले दिन शिक्षण कार्य शुरू हो गया। इस दौरान नौनिहालों में भी जहां उत्साह देखा गया वहीं स्कूलों में चहल पहल बढ़ गई।पहले दिन ही छात्रों की उपस्थिति संतोषजनक देख अध्यापक व बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी संतुष्ट दिखे व सुकुन महसूस किया।कक्षाओं को आकर्षक तरीके से सजाया गया।स्वागत से छात्र अभिभूत दिखे।बच्चों को लेकर पहुंचे अभिभावक भी नई परिस्थितियों में इस नई व्यवस्था से खुश दिखे।पहले दिन छात्रों ने मीनू के अनुसार भोजन किया।पहले शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी डा.कल्पना के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र के ग्राम सभा तिलाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर खास में सभी शिक्षकों ने छात्र छात्राओं का गर्मजोशी के साथ विद्यालय परिसर में स्वागत अभिनंदन किया।पंजीकृत 55 में 46 बच्चे उपस्थित रहे।खंड शिक्षा अधिकारी ने इस अवसर पर छात्र छात्राओं को प्रगति रिपोर्ट व मेडल भी वितरण किया गया।जिसमें उत्कृष्ट स्थान पाने वाले कक्षा पांच के विकास यादव प्रथम, कक्षा एक की शिल्पा यादव द्वितीय,कक्षा दो की आंचल यादव तृतीय,कक्षा तीन की खुशी यादव चतुर्थ,कक्षा चार की साक्षी यादव पंचम स्थान पर रही। आगे बीईओ ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि शिक्षा के इस मन्दिर में पढ़ाई के साथ अनुशासन बेहद जरूर है,कहा कि मेहनत और लगन से हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है।अंत में सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका दीपमाला सिंह,नोडल अरविंद कुमार, प्रगति वर्मा, रविन्द्र सिंह यादव,बिन्दु यादव,सुशीला देवी, कमलावती देवी,सोनमती यादव,मुन्नी देवी,आदि लोग मौजूद रहे।