बीएड, बीटीसी प्रशिक्षुओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली

108

गाजीपुर: श्री रामचंद्र बदामी महिला महाविद्यालय विद्यापारा गाजीपुर में शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें महाविद्यालय की बीएड एवं डीएलएड प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक विमल सिंह ने कहा कि यदि सभी युवा मतदाता वोट दें और लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करें तो जनपद में मतदान प्रतिशत 70% से अधिक हो सकता है। कहा कि जनपद में मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या बढ़ी है,लेकिन यह तभी सार्थक होगा जब आगामी 7 मार्च को आप घर से बाहर निकल कर शत-प्रतिशत मतदान करेंगे।कार्यक्रम के विशिष्ठ अरविंद कुमार यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र में चुनाव एक त्यौहार के समान है। इसमें आप उत्साह के साथ भाग ले तथा अपने आसपास के गांवों और समाज को इससे जोड़ें। ताकि हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती और गतिशीलता बनी रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्राओं और महाविद्यालय परिवार को मतदान की शपथ दिलाई गयी। इससे पूर्व महाविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमो के द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी गीत,नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियां हुई। इस दौरान प्राचार्य डॉ राजकिशोर पाठक ने आगामी विधानसभा चुनाव में छात्राओं से बढ़ चढ़कर मतदान करने तथा इस पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए छात्राओं, प्राध्यापकों एवं उपस्थित आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन इंद्रा सिंह तथा संयोजन मनोज कुमार के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के पश्चात छात्राएं तिरंगा लहराते हुए तथा मतदान जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए लोगों से आगामी 7 मार्च को मतदान करने की अपील करते हुए विद्यापारा,विद्यापारा बिंद बस्ती,तलवल बिंद बस्ती होते हुए वापस महाविद्यालय तक जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्काउट मास्टर रुपचन्द यादव,बब्बन सिंह,राजेश कुमार सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।