गाजीपुर।भड़सर-सपा सुप्रिमों अखिलेश यादव की जंगीपुर विधानसभा के भड़सर में शुक्रवार को चुनावी जनसभा रैली में पार्टी के कार्यकर्ताओं का जन सैलाब उमडा़ रहा।जिसमें विशेषकर बेरोजगार युवा अपनी मांगो को तख्तियों पर लिखकर प्रमुख रुप से दिखे।इन बेरोजगार युवाओं का कहना था की अब सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से ही नई शिक्षक भर्ती की अंतिम उम्मीदें हैं।विगत पांच वर्षों में योगी सरकार ने युवाओं को नौकरी मांगने और धरना प्रदर्शन के बदले लाठियां डन्डे से पिटवायी है। बीएड बेरोजगार संघ के पदाधिकारी अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि विगत 5 वर्षों से योगी बाबा को बेरोजगार युवाओं की कोई फिक्र नहीं थी। योगी बाबा केवल धर्म और जाति-पाति की राजनीति किये। 97000 शिक्षकों की नई शिक्षक भर्ती का नेतृत्व कर रहे अखिलेश कुमार यादव ने भड़सर में चुनावी जनसभा रैली में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को ज्ञापन सौंपा और उम्मीद जताई कि नई सरकार का गठन होते ही 97000 की नई शिक्षक भर्ती निकाली जाए।ताकि बीएड बीटीसी टेट पास युवाओं को नौकरी मिल सके।इस मौके पर प्रमुख रुप से अखिलेश यादव राजेश यादव मनीष यादव और उपेंद्र यादव हरिकेश यादव,पिंटू मौर्या,विशु यादव आदि लोग मौजूद रहे।