मरदह गाजीपुर।विकासखंड के रूहीपुर ग्राम पंचायत अध्यक्ष के ऊपर गांव में ही तैनात दो सफाई कर्मचारियों ने एडीओ पंचायत को सौंपे शिकायती पत्र के माध्यम से गंभीर आरोप लगाया।मालूम हो कि ब्लाक रूहीपुर गांव में सफाई कर्मी पद पर तैनात मंशा यादव व पवनेश कुमार बलवंत ने अपने शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान के ऊपर आरोप लगाते हुए न्याय के उम्मीद में गुहार लगाई,अन्यथा कि स्थिति में उच्चधिकारियों के यहां शिकायत करने की बात कही।आगे बताया कि हम दोनों कर्मचारियों को आएं दिन प्रताड़ित करते हुए ग्राम प्रधान अपमानित करते रहते हैं,जिससे हम काफी क्षुब्ध रहते हैं।दो दिन पूर्व ग्राम प्रधान के पास पवनेश कुमार बलवंत वेतन पाने के लिए पेरोल पर हस्ताक्षर करवाने गया तो वह उसके एवज में पैसा मांगने लगे नहीं देने पर गला पकड़ कर गाली गलौज देते हुए देख लेने की धमकी दी।साथ मंशा यादव ने कहां कि प्रतिदिन ग्राम प्रधान गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारने-पीटने की धमकी देते रहते हुए तनख्वाह निकालने के लिए दो से तीन हजार रुपए मांगते रहने है।पैसा नहीं देने पर हस्ताक्षर नहीं करते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं।अगर हमें ब्लाक स्तर से न्याय नहीं मिला तो हम संगठन के माध्यम से आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत नवीन कुमार सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है मामले की जांच करके विधिक कार्यवाही की जायेगी।वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान रामदरश यादव ने बताया कि सफाई कर्मी गांव में कार्य नहीं करते हैं,जिन्हें कुछ कहने पर मनगढ़ंत आरोप लगाते है सभी आरोप निराधार है।