मरदह गाजीपुर।रविवार को आगामी विधान सभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण और आदर्श आचार संहिता का प्रभावी रूप से अनुपालन के लिए क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद विजय आनन्द शाही,प्रभारी निरीक्षक मरदह राजकुमार यादव, मटेहूँ चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र कुमार निषाद और अर्धसैनिक बल के कमाण्डेन्ट मय सैकड़ो फोर्स के साथ बरही बाजार,बोगना,महाहर धाम,पृथ्वीपुर, डंडापुर, दुर्खुशी,तेजपुरा,फेफरा,सिगेंरा,महिपालपुर,घरिहां,चंवर,गांई,टिसौरी,मटेहूँ,हैदरगंज, बिजौरा,कोर,नखतपुर,भोजापुर, पन्सेरवा,कोड़री,पीपनार आदि गांवों में पैदल मार्च किया।इस दौरान थाना क्षेत्र के असमाजिक तत्वों,हिस्ट्रीशीटरो,सक्रिय अपराधियों,टॉपटेन अपराधियों, गुण्डा एक्ट एवं जिला बदर अपराधियों की घरो पर जाकर चेक किया गया।ताकि विधान सभा चुनाव स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्वक कराया जा सकें।सीओ विजय आंनद शाही ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अराजकता,अफवाह,भय फैलाने वालों के साथ पुलिस शख्ती के साथ निपटेंगी साथ ही साथ भयमुक्त होकर लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।कहा कि कही भी कोई प्रत्याशी वोट के लिए कोई प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें।