मरदह गाजीपुर।थाना के कछुहरा गांव के पास गुरुवार की देर शाम छ: बजे को वाराणसी-गोरखपुर फोर लेन मार्ग पर अनियंत्रित होकर बाइक गड्ढे में पलटने से बैंड बाजा बजाने व राजमिस्त्री कार्य करने वाले पृथ्वीपुर निवासी बाइक चालक वीरेंद्र राम पुत्र हरिश्चन्द्र उम्र 32 वर्ष की मौत हो गयी बाइक पर पीछे बैठे साथी हदीस पुत्र मुख्तार उम्र 42 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया।हदीस को मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उपचार के बाद जिला चिकित्सालय इलाज हेतु रेफर किया गया है।मालूम हो कि कछुहरा गांव में किसी मांगलिक कार्यक्रम में दोनों बाजा बजाने आये थे।कोई सामान लेने फ़ोर लेंन पर बाइक से जा रहे थे की अनियंत्रित होकर पटरी से उतर कर गहरी खांई में गिरने से हादसे के शिकार हो गए।वीरेंद्र राम की पत्नी दुलारी देवी,माता पार्वती देवी,पिता हरिश्चंद्र राम, के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया। वीरेंद्र दो बच्चे आयुष उम्र 8 वर्ष एवं आयुषी की उम्र 6 वर्ष है अपने मां के आंचल से लिपटकर सिसकते नजर आएं।दुर्घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।