मरदह गाजीपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर भगवान यादव निवासी ग्राम व पोस्ट पिपनार,ब्लाक-बिरनो, थाना-मरदह,जनपद गाजीपुर को समाजवादी युवजन सभा की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया जाता है।समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि ने इनका मनोनीत पत्र जारी करते हुए।कहाँ कि भगवान यादव समाजवादी पार्टी के एक सच्चे सिपाही है हमें आशा है कि यह समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाते हुए संगठन को और अधिक बल एवं गतिशीलता प्रदान करेंगे।क्रान्तिकारी अभिवादन के साथ।हम इनके उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना करते है।भगवान यादव के प्रदेश सचिव नामित होने पर जंगीपुर विधायक डां वीरेन्द्र यादव, जहुराबाद विधानसभा के युवा नेता पूर्व प्रत्याशी महेन्द्र चौहान,डा.सानंद सिंह,चन्द्रशेखर यादव,अवधेश यादव, संजय यादव,जयप्रकाश यादव,अजय यादव,राजीव यादव राजू,आनंद कुशवाहा,अरविन्द कुशवाहा,पप्पू यादव,लल्लन यादव,सुजीत कुमार,नागेन्द्र यादव, संदीप यादव,भूषण यादव,आदि बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया।