भगवान यादव समाजवादी पार्टी के एक सच्चे सिपाही:देवकली प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्रलाल यादव

232

मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के करदह कैथवली चट्टी पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में ग्रामीण चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें संगठन की मजबूती पर बल देते हुए समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव भगवान यादव के नामित होकर पहली बार आगमन पर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर भगवान यादव निवासी पिपनार को समाजवादी युवजन सभा की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया।समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि ने इनका मनोनीत पत्र जारी किया था।लखनऊ से चलकर पूर्वाचल एक्सप्रेस वे से जिले की सीमा में प्रवेश होने पर पहले से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रदेश सचिव का माल्यापर्ण कर जोरदार नागरिक अभिनंदन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवकली प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्रलाल यादव ने कहा कि भगवान यादव समाजवादी पार्टी के एक सच्चे सिपाही है,राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिस उम्मीद से इनका कद बढ़ाया है।हमें आशा है कि यह समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाते हुए संगठन को और अधिक बल एवं गतिशीलता प्रदान करेंगे।हम इनके उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना करते है।आगे प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे प्रदेश भष्टाचार,लूट,हत्या,छिनैती, सहित कई प्रकार के अत्याचार बढ़ चुके हैं।अब इनका अंतिम समय आ गया है जनता मन बना चुकी है अब विदाई तय है।
समाजवादी पार्टी के साथ जनता का विश्वास और सहयोग बढ़ रहा है निश्चित तौर पर हम आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश के सत्ता पर कब्जा कर लेंगे और फिर से पूरे प्रदेश का चौमुखी विकास कार्य होगा।स्वागत अभिनंदन की कड़ी में भवानीपुर, कंसहरी, मरदह बस स्टैंड, नरवर, कछुहरा, बरही, नसरतपुर, सियारामपुर, भड़सर, बिरनो, जंगीपुर, आदि जगहों पर किया गया।इस मौके पर ब्लाक प्रभारी चन्द्रशेखर यादव, राजीव यादव राजू,अजय यादव,निर्मल यादव,रामबचन यादव,अवधेश यादव,रामकरन यादव,संजय यादव, गौतम यादव,शेषनाथ यादव,नरेन्द्र कुशवाहा, जयप्रकाश यादव,शिव चौहान,सुजीत कुमार,विशाल मद्धेशिया,उपेन्द्र यादव,छोटू यादव,धर्मेन्द्र यादव,बुच्ची यादव,शिवमुनी यादव,नागेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।