गाजीपुर।सोमवार को जनसंपर्क के दौरान महिला मोर्चा की जिला मंत्री कंचन गिरी ने कासिमाबाद द्वितीय मंडल के विभिन्न क्षेत्रों मे दौरा किया, इस दौरान कंचन गिरी ने लोगो से मिलकर भाजपा सरकार बनाने का आहवान किया, कंचन गिरी ने चावनपुर गनी, महडौर, कटयां, राजापुर सहित दर्जनों गांवो मे संपर्क किया, कंचन गिरी ने सरकार की शौचालय, आवास, पेंशन, किसान सम्मान निधि योजना के बारे में चर्चा की, जैसा कि विदित है कि इस समय भाजपा ने अपने सेक्टर की बैठकों और जनसंपर्क कर सरकार बनाने के लिए कमर कस चुके हैं।