भाजपा के नेतृत्व में चतुर्मुखी विकास के पथ पर अग्रसर जमानियां विधानसभा

190

गहमर गाजीपुर।भाजपा के नेतृत्व में चतुर्मुखी विकास के पथ पर अग्रसर जमानियां विधानसभा के क्षेत्रीय जनता के लिए मील का पत्थर साबित होने वाले फिरोजपुर बारा प्लाटून पुल का लोकार्पण कर।गुरूवार क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने जनता को समर्पित किया।विधायक सुनीता सिंह ने इस अवसर पर लोगों से कहा की भाजपा जन जन के अपेक्षाओं को पुर्ण करने मे विश्वास रखती है।विधायक के पक्ष में उमड़ता जनसैलाब देख कर मुंहफट विपक्षियों का बोलती बन्द हो चुकी।उन्होने कहा की जनता का उमड़ता स्नेह स्वरूप खुला समर्थन यह बता रहा है की फिर से प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी ।इस अवसर पर बारा प्रधान आजाद खान , मगरखाई प्रधान अनिल यादव, मार्कण्डेय सिंह (भू0पु0सै0 संगठन)बच्चन राय, रविन्द्र श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष अवधेश सिंह, हरिओम सिंह, अमित जायसवाल, अमित सिंह, योगेंद्र रॉय भतौरा, विनय प्रधान पचौरी, अमित सिंह हिन्दू वाहिनी, परीक्षित सिंह, विमलेश सिंह मुन्ना पाण्डेय बारा, यमुना राय कुतुबपुर, बालेश्वर यादव , राजकुमार तिवारी, रामअवध सिंह जी आदि हजारो की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।