भाजपा के मंडल अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ने मंत्री से किया एप्रोच मार्ग की डिमांड

168

कासिमाबाद गाजीपुर।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कासिमाबाद में एप्रोच मार्ग के निर्माण के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रथम संतोष गुप्ता ने रविवार को परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह को पत्रक देकर एप्रोच मार्ग के निर्माण की मांग किया।मालूम हो कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कासिमाबाद में चढ़ने और उतरने के लिए तत्कालीन औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने स्वीकृति प्रदान किया था।इस एप्रोच मार्ग के निर्माण के लिए स्थानीय पत्रकारों ने कई बार एससीएस अवनीश अवस्थी से मिलकर एप्रोच मार्ग की मांग किया था।पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के अंतिम समय में निरीक्षण करनें आए और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना से जब यहां की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराते हुए पत्रकारों ने एप्रोच मार्ग की मांग किया तो उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी गाजीपुर को निर्देशित किया।कहा कि इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजिए,एप्रोच मार्ग यहां बनेगा।सतीश महाना के निर्देश पर यहां पर एप्रोच मार्ग का कुछ निर्माण भी शुरू हो गया था।इसी बीच किसी कारण बस से इस एप्रोच मार्ग को रोक दिया गया है।और बताया जा रहा है कि शासन यहां पर एप्रोच मार्ग बनाने के लिए पूर्व के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया है।इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।रविवार को परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह प्रथम बार लखनऊ से बलिया जा रहे थे।उसी समय कासिमाबाद के पास एक्सप्रेस वे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता के नेतृत्व में स्वागत करते हुए उन्हें पत्रक दे कर एप्रोच मार्ग के निर्माण की मांग किया।कार्यकर्ताओं की मांग को प्रमुखता से लेते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात कर एप्रोच मार्ग बनवाने का प्रयास करूंगा।कहा कि इससे मुझे भी व्यक्तिगत फायदा मिलेगा।