रामराज मुसहर की किस सरलता ने लोगों का मन मोहा
जखनियां गाजीपुर।एक तरफ जहां यूपी चुनाव धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है वहीं चुनाव प्रचार में मारपीट उपद्रव भी अब शामिल हो चुका है। खासकर लाल टोपीधारी गुंडे टाइप लोगों द्वारा जनपद में लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।ताजा घटना के अनुसार जखनियां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामराज बनवासी मुसहर के प्रचार वाहन को कब्जे में लेकर ड्राइवर को मारपीट कर जबरदस्ती समाजवादी पार्टी के प्रचार का ऑडियो चिप लगाकर गाड़ी को घुमाया गया।जिसका वीडियो भी वायरल होने लगा है।रामराज बनबासी के निर्वाचन अभिकर्ता अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि 28 फरवरी सोमवार को जखनियां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के प्रचार वाहन यूपी 65 एचटी 5104 को विधानसभा क्षेत्र के राजापुर गांव में दबंगई पूर्वक सपा कार्यकर्ताओं द्वारा रोककर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया गया।इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र पर भाजपा प्रचार का बज रहा ऑडियो निकालकर सपा चिप लगाकर सपा का प्रचार किया गया।विरोध करने पर ड्राइवर के साथ गाली गलौज व मारपीट भी की गई। इतना ही नहीं इस वीडियो को खुद सपाइयों ने वायरल भी कर दिया।वीडियो में गाड़ी कुछ दूर आगे बढ़ने पर ड्राइवर ने गाना बंद कर दिया।तभी फिर गाली देते हुए सपाइयों ने उसे चालू कराया।इस खबर को मिलने के बाद एक तरफ जहां भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए व एफआईआर की बात करने लगे वही सरल स्वभाव के रामराज मुसहर ने हाथ जोड़कर सब को मनाते हुए कहा ऐसा कुछ भी करने की जरूरत नहीं है।इस प्रकरण में पीड़ित रामराज मुसहर द्वारा उठाए गए दया पूर्वक भाव व इस कदम की सराहना होती रही।वही लोगों ने यह कहना मुखर कर दिया सपा के गुंडों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है।इसी वजह से प्रदेश में एक बार पुनःभाजपा सरकार बनेगी।गौरतलब हो कि इसके पूर्व जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रामनरेश कुशवाहा के साथ सपा समर्थकों द्वारा मारपीट की कोशिश,भद्दी भद्दी गालियां इत्यादि की गई। वही सैदपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान विधायक सुभाष पासी के प्रचार वाहन के साथ ही उनकी पत्नी व अन्य समर्थकों के साथ मारपीट के बाद जखनियां विधानसभा क्षेत्र में लगातार दूसरी बार ऐसा कुकृत्य किया गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है।