जखनिया विधानसभा क्षेत्र के रायपुर मोड़ पर लाल गमछाधारी शराबी द्वारा भाजपा समर्थकों से गाली गलौज व मारपीट की कोशिश
जखनियां गाजीपुर।विधानसभा चुनाव में जखनिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामराज मुसहर जिससे क्षेत्र का हर तबका हाथों-हाथ लेते नजर आ रहा है। वही लड़ाई में काफी पिछड़ चुके कुछ दलों के दबंगों द्वारा तिलमिलाकर गाली गलौज जैसी हरकतें शुरू कर दी गई हैं।स्थिति यह है कि जहां समाज के सभी वर्गों के लोग समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति व अपने समाज का सबसे वंचित कहे जाने वाले मुसहर प्रत्याशी बनने के बाद एक पढ़े-लखे बनवासी को अपना समर्थन देता नजर आ रहा है। वही कुछ विरोधी पार्टी के उपद्रवियों द्वारा रामराज मुसहर के चुनावी बढ़त से घबराकर गाली गलौज व मारपीट पर आमादा हो गए हैं।
ताजा वाकया के अनुसार शनिवार शाम बहरियाबाद थाना क्षेत्र के रायपुर मोड़ पर एक मिठाई की दुकान पर कुछ भाजपा समर्थकों द्वारा बातों ही बातों में मुख्यमंत्री योगी की लोकप्रियता के साथ ही क्षेत्रीय प्रत्याशी रामराज की लोकप्रियता का चर्चा होने लगी।वही बगल में खड़े लाल गमछाधारी अधेड़ उम्र का व्यक्ति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के साथ ही स्थानीय प्रत्याशी रामराज वनवासी का नाम लेकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। स्थिति यह हुई कि उक्त लोगों द्वारा जब उसे ऐसा करने से रोका गया तो वह व्यक्ति मारपीट पर आमादा हो गया। ऐसी स्थिति में बाजार के भी कुछ लोगों ने सलाह दिया यहां पर उपद्रवी किस्म के लोग हैं जो इस तरह के गाली गलौज और मारपीट करते हैं। ऐसे में मिठाई की दुकान पर जलपान कर रहे हो वहां से निकल लिए। हालांकि पूरे क्षेत्र में इन उपद्रवी लाल गमछाधारी गुंडों की कारनामों की चर्चा होती रही।