गाजीपुर:जखनियां -भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या नें बताया कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजयुमों ने आज कर्नाटक में भारत दर्शन सुशासन यात्रा के पहले अध्याय की शुरुआत की।भारत दर्शन सुशासन यात्रा का शुभारंभ कर्नाटक में भारत के यशस्वी गृह मंत्री श्री अमित शाह जी नें किया,श्री तेजस्वी जी ने कहा कि भारत दर्शन एक अनुभवात्मक कार्यक्रम है जो युवा कार्यकर्ताओं को पूरे भारत में विभिन्न सुशासन प्रथाओं और समृद्ध सांस्कृतिक अनुभवों से अवगत कराता है।भारत दर्शन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से डेलिगेट के रूप में चयनित किए गए राजेश राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो उत्तर प्रदेश नें बताया कि हमारे यशस्वी अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या जी के नेतृत्व में पूरे देश से 40 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक कर्नाटक में रहेगा।इस कार्यक्रम में भारत के सबसे बड़े आईटी बीपीएम स्टार्टअप नेशकाम में जाना हुआ,एक ऐसा उद्योग जिसने भारत के जीडीपी निर्यात ,रोजगार,बुनियादी ढांचे और वेश्विक दृश्यता में अभूत पूर्व योगदान दिया है,हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड जिसकी स्थापना दिसम्बर,1940 में भूतपूर्व मैसूर राजसी राज्य एवं असाधारण दूरद्रष्टा उद्यमी श्री सेठ वालचन्द हीराचन्द के सहयोग से बंगलौर में हिन्दुस्तान एयरक्राफ्ट लिमिटेड की स्थापना के साथ ही भारतीय वैमानिकी उद्यम का श्रीगणेश हुआ,जहाँ तेजस,मिग और अन्य लड़ाकू विमानों का निर्माण हो रहा है,श्री तेजस्वी के लिये बैंगलोर के संसदीय क्षेत्र स्थित कार्यालय पर युवाओं की एक कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें मोदी जी की प्रेरणा से तेजस्वी जी द्वारा किए उत्कृष्ट कार्यों पर बनी एक शार्ट फिल्म दिखाया गया इसके पश्चात् बंगलौर के लालबाग जिसका विस्तार २४० एकड़ क्षेत्र में है तथा १७६० में इसकी नींव हैदर अली ने रखी और टीपू सुल्तान ने इसका विकास किया। लालबाग के बीचोंबीच एक बड़ा ग्लास-हाउस है जहां वर्ष में दो बार, जनवरी और अगस्त में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में ओला फैक्ट्री,तमिलनाडु में हम्पी सहित विभिन्न पौराणिक स्थल का दर्शन कराया जायेगा।इस कार्यक्रम का उदेश्य युवाओं को अपने देश के इतिहास को और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा देश की अमूल्य धरोहर के जीर्णोधार के लिए किए गए कार्यों का और मोदी जी के नेतृत्व में तकनीकी क्षेत्र में हो रहे आधुनिकी करण का प्रचार प्रसार जन जन तक पहुँचाना है यह कार्यक्रम युवा मोर्चा पूरे देश में आयोजित करेगा।