भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 

168

गाजीपुर।भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल को जिला मुख्यालय एवं मंडलों मे पार्टी का झंडारोहण कर प्रभात फेरी और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन श्रवण से मनाएगी जिले में अपना 43 वां स्थापना दिवस आज भाजपा कार्यालय छावनी लाइन के कांफ्रेंस हाल मे आयोजित जिला पदाधिकारियों और मोर्चा अध्यक्ष महामंत्रियों की बैठक को सम्बोधित कर इस बात कि जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस अवसर पर 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक भाजपा के सभी मोर्चों,विभाग ,प्रकोष्ठ और प्रकल्पों द्वारा अलग अलग विभिन्न सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे। जिसमे 14 अप्रैल को बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर के जयन्ती पर गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।बैठक में जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय,दयाशंकर पांडेय, प्रवीण सिंह,अवधेश राजभर, अखिलेश सिंह,ओमप्रकाश राम,अच्छे लाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,हरदेव कुशवाहा,सुरेश बिंद,साधना राय,मनोज बिंद,विश्व प्रकाश अकेला,गुलाम कादिर राईनी,रविंद्र श्रीवास्तव,अविनाश सिह,सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।