भीषण गर्मी को रहिए तैयार आकाश से बरस रही आग

152

गाजीपुर।मार्च के दूसरे पखवाड़े से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया हैं।पारा तो 38 के पार हो चुका है।दिन में लू के थपेड़े अब हर किसी को परेशान कर रहे हैं।मौसम विभाग की माने तो गर्मी अपना असर दिखाएगी।तापमान में भी वृद्धि होगी।इस वर्ष मार्च माह से हो गर्मी ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया था।फिलहाल तो स्थिति यह है कि दिन में अधिक गर्मी से हर कोई परेशान है।अभी से स्थिति यह है कि लोगों ने कूलर के साथ ही एसी का उपयोग शुरू कर दिया है।जिले में मौसम बेईमान बना हुआ है।आसमान से आग बरस रही है।जिले में पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है।दोपहर में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा है तो रात के समय भी न्यूनतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है।मार्च के तीसरी सप्ताह के लिहाज से मौसम का इस प्रकार गर्म होना आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का संकेत है।मार्च महीने में भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों को अप्रैल व मई में ज्यादा तपती धूप परेशान करेगी।मौसमविदों का कहना है मौजूदा समय में तापमान 36 से 42 डिग्री सेल्सियस हो जाने से यह सामान्य से ज्यादा है।वहीं पुरवैया हवा चलने से जहां उमस से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है वहीं पछुआ हवा चलने से लू के थपेड़ों का अहसास होने लगता है।ऐसी स्थिति में अब हर हाल में गर्मी का कहर लोगों को झेलना पड़ेगा।वहीं मौसम के बदले इस मिजाज से फसलों पर भी असर पड़ रहा है।गर्मी के कारण जहां रबी फसल मसूर,मटर,सरसों,गेहू तेजी से पकने लगे हैं,वहीं गर्मी के फसलों की बुआई भी प्रभावित हुई है।मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी क्षेत्र से आ रही गर्म हवाओं के कारण राज्य का तापमान तेजी से बढ़ रहा है।