भुड़कुड़ा पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया 

133

भुड़कुड़ा गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा महोदय के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा शिवप्रताप वर्मा मय हमराह फोर्स से दिनांक 06.03.2022 समय 06.50 बजे रेलवे स्टेशन जखनियाँ से मु0अ0सं0-16/2022 धारा 363, 366, 376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट व 3 (2)5 एससी/एसटी एक्ट, से सम्बन्धित अभियुक्त सचिन यादव उर्फ आकाश पुत्र चन्द्रिका यादव, से निवासी ग्राम ककरही,थाना सैदपुर,जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण इस प्रकार है कि वादिनी किरन पत्नी कैलाश प्रसाद निवसिनी ग्राम अलीपुर मदरा (चांद के पार) थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर ने लिखित सूचना दी कि उसकी बालिका को सचिन यादव उर्फ आकाश बहलाफुसला कर भगा ले गया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की पतारसी सुरागरसी व मुखबिरी सूचना पर पीड़िता को पहले ही बरामद किया जा चुका है।आज अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई।गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण –

सचिन यादव उर्फ आकाश पुत्र चन्द्रिका यादव,निवासी ग्राम ककरही,थाना सैदपुर,जनपद गाजीपुर

आपराधिक इतिहास

मु0अ0सं0-16/2022 धारा-363, 366, 376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट व 3 (2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर

गिरफ्तारी का स्थान व समय

रेलवे स्टेशन जखनियाँ दिनाँक 08.03.2022 समय 04.45 बजे

गिरफ्तार करने वाली टीम :

1. प्र०नि० शिवप्रताप वर्मा

2. का0 पवन प्रजापति

3. का० रवि राय