मऊ में भूमिहार समाज ने सरकार पर लगाए आरोप

241

मऊ के थाना कोतवाली के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता राजीव राय के ऊपर आईटी की रेड ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दी है। आक्रोशित भूमिहार समाज के लोग अब लामबंद होकर सरकार के खिलाफ हो गए हैं।

उन सब का कहना है कि सरकार एक प्रतिष्ठित व्यक्ति विशेष को केवल इसलिए परेशान कर रही है कि वो एक बड़ी पार्टी से आते हैं। उनका उत्पीड़न कर उन्हें पार्टी की निष्ठा से दूर करना चाहती है। साथ ही दबाव बनाना चाहती है, कि वो अपने समाज का प्रतिनिधित्व ना कर सके।

अपमानित करने का किया जा रहा है प्रयास

भूमिहार-ब्राह्मण समाज मऊ के संगठन के नेता देव प्रकाश राय ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के घर पर 18 दिसंबर को सुबह 7 बजे भाजपा सरकार द्वारा इनकम टैक्स विभाग के द्वारा छापा मरवाया गया। भाजपा सरकार द्वारा समय-समय पर भूमिहार समाज को किसी न किसी कारण से लगातार चिन्हित करके अपमानित करने का प्रयास किया जाता रहा है।

सड़क पर उतर कर करेंगे आंदोलन

जिसके विरोध में बुधवार को भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा राजीव राय के पक्ष में और सरकार के भूमिहार विरोधी छवि के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित एक पत्रक जिलाधिकारी को दिया गया। जिसमें यह मांग किया गया कि सरकार द्वारा श्री राजीव राय का उत्पीड़न बंद किया जाना चाहिए। अन्यथा भूमिहार-ब्राह्मण समाज के लोग सड़क पर उतर कर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।