मुहम्मदाबाद गाजीपुर।थाना क्षेत्र के तमलपुरा गांव में बंद मकान में मकान मालिक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गये। घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। प्राप्त जानकारी के अनुसार तमलपुरा गांव निवासी अक्षय लाल निषाद 65 वर्ष के दो पुत्र दिल्ली में नौकरी करते हैं और पत्नी मायके चली गयी थीं। अक्षय लाल घर पर अकेले रहते थे। सोमवार की सुबह जब दूध वाला दूध देने के लिए अक्षय लाल के घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा बंद था। उसने काफी आवाज लगायी लेकिन अंदर से कोई जवाब नही आया। इस पर उसने पास-पड़ोस के लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि कल भी वह दूध देने के लिए आया था और दरवाजा नही खुला और आज भी दरवाजा बंद है। लोगों ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान राजेश राय सहित अन्य लोगों को दी। इस पर कुछ लोग सीढ़ी लगाकर घर में प्रवेश किये तो उनके होश उड़ गये। अक्षय लाल की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुच गयी और शव को कब्जे में ले लिया।पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए ने एसओ को घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने का निर्देश दिया।