मजबूत हौसलोंं के साथ इस चुनाव को पार्टी पक्ष में करना होगा:भाजपा

233

गाजीपुर। 9 अप्रैल को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव विधान परिषद सदस्य को लेकर भाजपा जिला कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे सांगठनिक चुनाव संचालन समिति कि बैठक हुई। बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री संतोष कुमार पटेल ने समीक्षा करते हुए चुनाव की तैयारियों को परखा और कहा कि विगत विधानसभा चुनाव से सबक लेकर हमें अपने मजबूत हौसलोंं के साथ इस चुनाव को पार्टी पक्ष में करना होगा।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षशील रही है तथा समाज मे निष्पक्षता से जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का सम्मान किया है।बैठक को जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, चुनाव के जिला संयोजक रामतेज पांडेय,कृष्ण बिहारी राय ने भी सम्बोधित किया।बैठक मे पार्टी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल, कालीचरन राजभर, योगेंद्र सिंह, बृजनन्दन सिंह,ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, राजदेव यादव,शशिपाल सिंह, सुखारी पासवान,मुराहू राजभर,अच्छेलाल गुप्ता,अभय सिंह, शशिप्रकाश सिंह,आदि उपस्थित रहे।