मम्मी पापा हमें पढाओ स्कूल में चलकर नाम लिखवाओ

132

मरदह गाजीपुर।सर्व शिक्षा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत न्याय पंचायत मरदह में सोमवार को ब्लाक संसाधन केंद्र से प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक जागरूकता रैली निकाली गई।रैली हरी झंडी दिखाकर जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिंह ने ने रवाना किया।रैली केन्द्र से चलकर पूरे बाजार,नगर,कस्बा, बस्ती भम्रण की।जिसमें बच्चों ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहाँ कि आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएगें,सब पढें सब बढे,एक बेटी पढेगी तो सात पीढ़ी तरेगी,मम्मी पापा हमें पढाओ स्कूल में चलकर नाम लिखवाओ,हम बच्चों का नारा है शिक्षा का अधिकार हमारा है,दीप से दीप जलाएगे साक्षर देश बनाएंगे हम भी स्कूल जायेगे पापा मम्मी का मान-सम्मान बढाएगे।आदि नारों के साथ मार्च करके अभिभावकों व छात्र छात्राओं को जागरूक करने का प्रयास किया।इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी डा.कल्पना ने कहा कि शिक्षा एक मात्र ऐसा साधन है जो एक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन कर सकता है।राष्ट्र तभी विकसित होगा जब यहां का हर व्यक्ति,हर बच्चा शिक्षित होगा। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत गांव या शहर के प्रत्येक बच्चे का स्कूल में नामांकन किया जाए। एक भी बच्चा छूटने न पाए। कहा कि सभी अभिवावक व अध्यापक इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लें और 30 अप्रैल तक घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक बच्चे का बेसिक शिक्षा में नामांकन कराना सुनिश्चित कराएं।इस मौके पर नीरज सिंह,प्रभारी प्रधानाध्यापक,उपेंद्र कुमार,रविंद्र मौर्य,माया सिंह,रजनी सिंह, राजेश भारती,दुर्गेश कुमारी, साधना गुप्ता,वसुंधरा यादव,पुष्पा चतुर्वेदी,सीमा,रानी दूबे,विजय मल्ल आदि लोग मौजूद रहे।