मरदह गाजीपुर।गुरूवार आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से अनुपालन के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजधारी चौरसिया के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद विजय आनन्द शाही,प्रभारी निरीक्षक मरदह राजकुमार यादव,थाना स्थानीय पर उपलब्ध पुलिस बल एवं सी०पी०एम०एफ०फोर्स के असि0 कमाण्डेन्ट मय फोर्स के थाना स्थानीय के ग्राम मरदह,नोनरा, सिंगेरा,डोड़सर,भीड़वल,सेवठा,हैदरगंज,मटेहू,बिजौरा, कोर,नखतपुर,बोगना,बरही,गोविन्दपुर कीरत,
महाहर धाम के आस पास सघन एरिया डोमिनेशन किया गया तथा बल्नरेबुल पॉकेट व क्रिटिकल मतदान केन्द्र का भ्रमण किया गया।इस दौरान थाना क्षेत्र के असमाजिक तत्वों,हिस्ट्रीशीटरो,सक्रिय अपराधियों, टॉपटेन अपराधियों,गुण्डा एक्ट एवं जिला बदर अपराधियों की घरो पर जाकर चेक किया गया।ताकि विधान सभा चुनाव स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्वक कराया जा सकें।