मरदह खंड विकास अधिकारी यशवंत कुमार बने

133

मरदह गाजीपुर।वर्तमान खंड विकास अधिकारी शिरीश वर्मा के स्थानांतरण होने के उपरांत नवागत खंड विकास अधिकारी यशवंत कुमार शासन के निर्देशानुसार एक सप्ताह पूर्व मऊ जनपद से आकर मरदह विकास खंड मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी के रूप में यशवंत कुमार कार्यभार ग्रहण किया है।तथा कहाँ कि वर्तमान समय में आर्दश चुनाव आचार संहिता के दिशा निर्देशन में चुनाव आयोग के निर्देश का शत् प्रतिशत पालन करने के लिए हम कृतसंकल्पि हैं।